जिंदगी एक पहेली है ,
जो मैं सुलझाना चाहती हूँ
जो मैं सुलझाना चाहती हूँ
या फिर एक ख्वाब है
जिसे मैं खुली आँखों से जीती हूँ
एक कल्पना है ,
जिसे अपनी पनाहों में
समेट पाना बहुत मुश्किल है
या फिर
एक सच्चाई है
जो मुझे जीने के मायने सिखाती है
जिंदगी एक मोहब्बत है
जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती ,
या फिर
एक धोखा है
जिसे मैं कभी पाना नहीं चाहती
जिंदगी कठिन है ,
जो हर मोड पर इम्तिहान लेती है
या फिर
सरल है ,
सरल है ,
जो हर राह आसान कर देती है
जिंदगी उतार है ,
मेरे उस घमंड का
या फिर
चढाव है ,
मेरे उस आत्मविश्वास का
जिंदगी सुख है
जो मुझे आगे बढ़ना सिखाती है
या फिर
दुःख है
जो मुझे लड़ना सिखाती है
जिंदगी एक उम्मीद है ,
जो मुझे जीना सिखाती है
या फिर
एक मात्र सहारा
जो मेरी कमजोरी बन गया है
जिंदगी डोर है
जिसे मैंने बाँधा है
या फिर
एक छोर है
एक छोर है
जिसे मैंने संभाला है
जिंदगी मुकाम है ,
मेरी उस कामयाबी का
या फिर
या फिर
इम्तिहान है
मेरी उस असफलता का
जिंदगी ,
कुछ ऐसे ही सिलसिलों का समावेश है
बहुत छोटी सी है ये
फिर भी अनमोल है
क्यूँ न एक कोशिश करें ,
इसे जीने की
तो शायद हमारा जीवन सफल हो पायेगा
वरना हम जिंदगी के अलग –अलग
अर्थों में ही फसें रह जाएंगे......................