come and join ...search ur own word

Followers

Contributors

Friday, 25 May 2012

हमारे बेचारे " stars ".....!!!!!!!!!!!!!!



                                               

 हमारे stars बड़े अजीब होते हैं
 जब देखो तब,
 किसी के करीब होते हैं
Page 3  की ये शान हैं ,
Stardust  इनकी पहचान हैं
Headlines  today  की जान हैं
Cineplex  इनकी दुकान हैं

Advertisement  की दुनिया के ,
बादशाह हैं ये
Reality shows  के ,
शहंशाह हैं ये
नाम से इनके
TRP बढ़ जाती है ,
इसीलिए तो एकता कपूर
इन्हें ही बुलाती है







IPL  के बड़े बड़े चेहरे हैं ये ,
Numerology  के बेचारे मरे हुए हैं ये ,
Brand ambassador  खिताबों से ,
नवाज़े जाते हैं
बाद में उसी ब्रांड को change ,
करते पाए जाते है

इनकी life भी एक suspense होती है ,
हर कोई जिसे पढ़ना चाहता है
बेचारे बड़े मजबूर होते हैं
इसी दोहराए में हमेशा फंसे रहते हैं

stardom की ख्वाइश में ,
हदे पार कर जाते हैं
Casting couch और porn star ,
Dictionary  में  add करा जाते हैं

इनकी दुनिया बड़ी रंगीन लगती है ,
बिना bulb के भी रौशनी दिखती है
उस रौशनी के पीछे का अँधेरा
देखा नहीं हैं हमने,
तभी तो “ star “ word  से
इतनी मोहब्बत लगती है..........!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!




Tuesday, 22 May 2012

दीवानगी ने मेरी , ये ऐसा यू गुनाह किया




दीवानगी ने मेरी , ये ऐसा यू गुनाह किया ,

तुझे चाहकर मैं खुद को ही भूल गयी

मेरे अक्स का साया इस तरह खो गया ,

ढूँढ़ते – ढूँढ़ते जिसे , कहीं तू मिल गया





दीवानगी ने मेरी , ये ऐसा यू गुनाह किया

जैसे ही पलकें बिछाईं, तेरे स्वागत के लिए,

अश्कों की लहर दौड पड़ी, तेरे दीदार के लिए

लव्जों की ये क्या मजबूरी बन गयी ,

शब्दों की बौछार क्यूँ धीमी पड़ गयी


दीवानगी ने मेरी , ये ऐसा यू गुनाह किया

पनाहों की हरकतें , कहीं कुछ कह रही हैं ,

अनकही सी सरबटे, कहीं सिकुड रहीं हैं
न मेरी सुन रहीं हैं , न तेरी सुन रहीं हैं

इसी कशमकश में , इसी दीवानगी में
तुझे पा लिया है,
ऐसा लगा जैसे , जहाँ मिल गया है




 दीवानगी ने मेरी , ये ऐसा यू गुनाह किया

नींदों में मैं जागने लगी हूँ,

खुली आँखों से सोने लगी हूँ
वक़्त का अहसास खो गया है 

,बेवक्त होना आदत बन गया है

ये गुनाह करके मैंने ,बेडियाँ पहनी  हुई हैं

फिर भी इनमें जकड़े रहना,क्यूँ अच्छा लग रहा है ???????????