come and join ...search ur own word

Followers

Contributors

Friday, 25 May 2012

हमारे बेचारे " stars ".....!!!!!!!!!!!!!!



                                               

 हमारे stars बड़े अजीब होते हैं
 जब देखो तब,
 किसी के करीब होते हैं
Page 3  की ये शान हैं ,
Stardust  इनकी पहचान हैं
Headlines  today  की जान हैं
Cineplex  इनकी दुकान हैं

Advertisement  की दुनिया के ,
बादशाह हैं ये
Reality shows  के ,
शहंशाह हैं ये
नाम से इनके
TRP बढ़ जाती है ,
इसीलिए तो एकता कपूर
इन्हें ही बुलाती है







IPL  के बड़े बड़े चेहरे हैं ये ,
Numerology  के बेचारे मरे हुए हैं ये ,
Brand ambassador  खिताबों से ,
नवाज़े जाते हैं
बाद में उसी ब्रांड को change ,
करते पाए जाते है

इनकी life भी एक suspense होती है ,
हर कोई जिसे पढ़ना चाहता है
बेचारे बड़े मजबूर होते हैं
इसी दोहराए में हमेशा फंसे रहते हैं

stardom की ख्वाइश में ,
हदे पार कर जाते हैं
Casting couch और porn star ,
Dictionary  में  add करा जाते हैं

इनकी दुनिया बड़ी रंगीन लगती है ,
बिना bulb के भी रौशनी दिखती है
उस रौशनी के पीछे का अँधेरा
देखा नहीं हैं हमने,
तभी तो “ star “ word  से
इतनी मोहब्बत लगती है..........!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!