ख्यालों में तो रोज़ आते हो ,
कभी हकीकत में आओ तो जानू
आवारा तो हमको बना ही दिया है,
कभी दीवाने भी बन जाओ तो जानू
सूरत पर तो फ़िदा हम इस कदर हैं
कभी सीरत दिखाओ तो जानू
जज्बातों से तो खूब खेलते हो
कभी चाहत से खेलो तो जानू
आकाश को तो रोज़ छूते हो
कभी सितारों तक पहुँचौ तो जानू
दिमाग पर तो तुम हावी इस कदर हो
कभी दिल में उतर जाओ तो जानू
कभी हकीकत में आओ तो जानू
आवारा तो हमको बना ही दिया है,
कभी दीवाने भी बन जाओ तो जानू
सूरत पर तो फ़िदा हम इस कदर हैं
कभी सीरत दिखाओ तो जानू
जज्बातों से तो खूब खेलते हो
कभी चाहत से खेलो तो जानू
आकाश को तो रोज़ छूते हो
कभी सितारों तक पहुँचौ तो जानू
दिमाग पर तो तुम हावी इस कदर हो
कभी दिल में उतर जाओ तो जानू