come and join ...search ur own word

Followers

Contributors

Saturday, 14 July 2012

आवारा तो हमको बना ही दिया है, कभी दीवाने भी बन जाओ तो जानू

ख्यालों में तो रोज़ आते हो ,
कभी हकीकत में आओ तो जानू 


आवारा तो हमको बना ही दिया है, 

कभी दीवाने भी बन जाओ तो जानू

सूरत पर तो फ़िदा हम इस कदर हैं
कभी सीरत दिखाओ तो जानू 








जज्बातों से तो खूब खेलते हो
कभी चाहत से खेलो तो जानू

आकाश को तो रोज़ छूते हो
कभी सितारों तक पहुँचौ तो जानू

दिमाग पर तो तुम हावी इस कदर हो
कभी दिल 
में उतर जाओ तो जानू