राधा रानी का वर्णन
सुन्दर सुशील मनमोहिनी सी बाला तू
सांवरे के प्रेम में सजी है एक माला तू
बरसाना गांव के बृजभान की दुलारी है
कृष्णा की सखी , अपने श्याम पर बलिहारी है
कोमल, कठोर , कृपालु , कुमुदिनी सी
गलियों में रास करती , श्याम संग दीवानी है
त्याग और सामान की अनोखी एक प्रेरणा
शक्ति अपने कृष्ण की बनी आज कहानी है
सुन्दर सुशील मनमोहिनी सी राधा तू
सांवरे के प्रेम में बंधी है एक माला तू
शालिनी 'सरगम'