मेरी प्यारी रचना
शब्द छुप गए थे कहीं बादलों में
घटाओं ने घेरा था अपने आगोश में
फिर से हिम्मत जुटाने का साहस नहीं था
वो प्रोत्साहन भी टूट कर बिखरा हुआ था
कागज़ सिमट कर लिफाफों में लगे थे
खोया हुआ वो दौर फिर से पाना था
नयी शुरुआत को गले लगाना था
जागा भरोसा कलम पर
करिश्मा दिखने के लिए
फिर से हस्ती बनाने के लिए
एक नयी उम्मीद , नया भरोसा
नए शब्द , नयी सोच
नया कारवां, नया जूनून
नयी सरगम , नया गीत
और नयी नवेली मेरी प्यारी सी रचना
शालिनी'सरगम'
No comments:
Post a Comment