come and join ...search ur own word

Followers

Contributors

Saturday, 7 May 2011

एक अहसास ...............

एक अहसास जो है खास,
कभी नहीं कहा मैंने
मुझे ये जिंदगी दी तब,
कितना दर्द सहा तुमने
फिर भी मुस्कुराती रही,
और मुझे यूहीं झुलाती रही
उस दुलार को बहुत याद करते हैं
माँ तुझसे बहुत प्यार करते हैं...........

वो पढ़ना मुझे,
तुमने ही सिखाया
फिर भी मैंने,
तुम्ही को रुलाया
वो उंगली पकड़कर ,
हम स्कूल जाते थे
और आते हुए,
आइसक्रीम भी खाते थे
वो गलती करने पर,
तुम्हारा मारना
फिर मुझसे यूँ ,
माफ़ी भी माँगना
ज़हन में अपने हम वो यादें बसाते हैं
माँ तुझसे बहुत प्यार करते हैं............

वो छुपछुप कर ,
सिनेमा देखते थे
पापा को ये,
बताने से डरते थे
कॉलेज में बहुत,
बंक मारते थे
अटेंडेंस कम होने पर ,
तुम्हें प्रिंसिपल से मिलाते थे
पर तुम बहुत भोली थीं,
और हमारी हमजोली थीं
दिल में तुम्हारी हम तस्वीर रखते हैं
माँ तुझसे बहुत प्यार करते हैं............

नौकरी लगी हमारी ,
तुम्हारे आशीर्वाद से
छोड़ गए तुम्हें हम ,
यूँ बेहाल से
कैसे रहेंगे ये ,
चिंता तुम्हें थी                             
तुम्हारे बिना रहने की,
हमें आदत नहीं थी
फिर हमें मिला,
 कोई अपना
और सीख लिया था,
 हमने भी जीना
तुम हमें बहुत,
 याद करती थीं
और हमें अब इसकी ,
परवाह भी न होती थी
दूर हो गए थे,
तुमसे हम इतना
मिल पाना भी अब,
बन गया था सपना
इस बात का हमें अफ़सोस रहेगा,
तुम्हारा ख्याल हमेशा ज़हन में ही होगा
आज इस बात का इज़हार करते हैं
माँ तुझसे बहुत प्यार करते हैं
माँ तुझसे बहुत प्यार करते हैं......................










Monday, 2 May 2011

काश तुम आते


 

तारों की गिनती भी हम कर पाते
आरज़ू हमारी अगर तुम सुन पाते
दिल की कसक अगर तुम देख पाते
बुझे हुए चिराग भी रोशन हो जाते
काश तुम आते...........

मंजिलें अपनी हम खुद बना पाते
भंवर में हमको जो सहारा दे जाते
राहों को हम अपनी छोड़ जाते
तुम्हें यू हीं जब हम अपना पाते
काश तुम आते .............

समंदर की लहरों को हम नाप पाते
अंधेरें में भी दिए जगमगाते
चाँद की रौशनी पड़ती जब तुम पर
दिल में हमारे ख्वाब उठ आते
काश तुम आते.......

अपनी तनहाइयों को हम भुला जाते
तुम सिलसिलों को जब यूँ दोहराते
बेबसी का दामन हम छोड़ जाते
सिसकियों को हमारी अगर तुम सुन पाते
काश तुम आते.............

जिंदगी से हम नाता न तोड़ पाते
बंदगी से जो तुम हमें मनाते
आकाश में भी उड़ पाते हम एक दिन
फसानों को जब तुम यूहीं गुनगुनाते       
काश तुम आते...........

एक उम्मीद जो तुम दे जाते
राहें तुम्हारी उम्र भर निहार पाते
अब यही सोचते रहते हैं हर दिन
काश तुम आते..........
काश तुम आते.................