हमसफ़र
हमसफ़र वो नहीं जो उम्र भर संग रहे
हमसफ़र वो है जो तमाम उम्र साथ दे
हमसफ़र मेरे कभी नहीं मांगी तुझसे मौजूदगी तेरी
बस एक तमन्ना है हमेशा रहे सलामती तेरी
संग होना तो सब निभाना जानते हैं
मगर साथ देना हर किसी की सीरत में नहीं
हमसफ़र मेरे कभी नहीं मांगी तुझसे शामें तेरी
बस एक तमन्ना है मुझपर हमेशा रहे छाँव तेरी
शालिनी 'सरगम'
Gud keep it
ReplyDeleteThanks di
DeleteGud keep it
ReplyDelete